Mangal Gochar 2025: वृश्चिक राशि में मंगल का गोचर, मिथुन सहित इन 5 राशियों के भाग्य का खुलेगा ताला!
मंगल 27 अक्टूबर को तुला राशि से निकल कर अपनी स्वराशि वृश्चिक में पहुंच जाएंगे. जिससे मंगल का गोचर का वृश्चिक राशि में होगा. यह गोचर 7 दिसंबर तक इस राशि में रहेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल जब भी अपनी स्वराशि में वापस जाता है तो वे रूचक राजयोग बनाता है. इस राजयोग से व्यक्ति का साहस, आत्मविश्वास, उच्च पद, धन दौलत और नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होती है. मंगल के इस गोचर से मिधुन, कन्या सहित 5 राशियों को लाभ मिलने वाला है.
मंगल का गोचर मिधुन राशि के छठे भाव में हो रहा है. इस भाव में गोचर होने से अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं. मिथुन राशि के जातक इस समय सोना, चांदी खरीद सकते हैं या आपकी आमदनी में भी इजाफा हो सकता है. इस प्रभाव से लाभ होने की संभावना पक्की है.
कन्या राशि के तीसरे भाव में मंगल का गोचर होने जा रहा है. इस राशि के लोगों को इस गोचर से बहुत ही फायदा होने वाला है. इस समय आपका आत्मविश्वास तेजी से बढ़ेगा और कई तरह के शुभ समाचार भी मिलेंगे. इस वक्त शत्रुओं को मुंह तोड़ जवाब देने का मौका मिलेगा. बाकी सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम ही मिलेंगे.
मकर के 11वें भाव में मंगल का गोचर होने वाला है. यह समय मकर राशिवालों के लिए खास साबित होने वाला है. आमदनी में वृद्धि होगी और काफी अच्छे लाभ भी मिल सकते हैं. यह वक्त सेहत में सुधार वाला होगा और कामकाज भी बहुत ही ईमानदारी के साथ पूरा करेंगे.
मंगल का गोचर कुंभ राशिवालों के दशम भाव में होने जा रहा है. जो कर्म और करियर का भाव होता है. इस दौरान आपके काम करने की गति और क्षमता दोनों में वृद्धि होगी. आप पहले से ज्यादा फोकस्ड और मेहनती रहेंगे. किसी भी चुनौती को आप अपनी ऊर्जा और आत्मविश्वास से आसानी से पार कर पाएंगे. ऑफिस या बिजनेस में आपके प्रयासों की सराहना होगी और आप अपने लक्ष्य को तेजी से हासिल करेंगे. शांत रहकर मेहनत करते रहें, सफलता निश्चित है.
मंगल का गोचर मीन राशि के भाग्य भाव यानी 9वें भाव में हो रहा है, जो भाग्य, धर्म और यात्राओं का सूचक है. इस समय आपको भाग्य का मजबूत साथ मिलेगा. रुके हुए काम पूरे होंगे और पुराने अनुभवों से आप बेहतरीन परिणाम पाएंगे. आपकी बुद्धिमत्ता और व्यवहारिक सोच से हर मुश्किल आसान होती नजर आएगी. हालांकि, यह भी सच है कि कुछ परिस्थितियों में मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं, इसलिए किसी विवाद या बहस से दूरी बनाए रखना बेहतर रहेगा.