Mangal Gochar 2023: विरोधियों को शांत रखें नहीं तो होगा नुकसान, सिंह राशि वाले जानें मंगल गोचर का राशिफल
सिंह राशि (Leo Horoscope in Hindi) - मंगल चौथे व 9वें हाउस के लार्ड होकर 12वें में विराजित है. खर्चों में व्यर्थ की बढोतरी हो सकती है. मंगल-शुक्र साथ है इसलिए भौतिक सुख सुविधाओं पर खर्च कर सकते हैं. कामकाज को पूरा करने के लिए सामान्य से अधिक भाग दौड़ आपको करनी पड़ सकती है.
पैसे के लेन-देन में सावधानी बरतनी होगी. करियर और वित्तीय क्षेत्रों के लिए विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण होने वाला है. नीच के मंगल की चौथे दृष्टि के प्रभाव से यह एक ऐसा समय है, जब ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न होंगी, जहां मित्रों के साथ आपका टकराव हो सकता है.
12वें हाउस पर मंगल की स्थिति के कारण कुछ ऐसी अवधियां आयेंगी, जहां आपको आत्मविश्वास और साहस की जरूरत होगी. हालांकि आपकी समझदारी और धैर्य ही इस संकट की घड़ी में आपके काम आएंगी. आपको बस अपने लक्ष्यों पर फोकस करने की जरूरत है.
विरोधियों को शांत रखने में आप सफल रहेंगे, छठे हाउस पर मंगल की 7वें दृष्टि के फलस्वरुप. इस समय में यात्राओं को कैन्सिल करना ही हितकारी रहेगा. शुक्र-मंगल दोनों 12वें रहेंगे, 12वें भाव यात्राओं का है और मंगल यहां नीच के हैं, इसलिए यात्राओं को स्थगित करना ही सही रहेगा.
उपाय - रात को सर के पास पानी रखकर सोएं और इस जल को सुबह पेड़ में डाल दें, पिता के नाम पर दूध का दान करें तथा पराई स्त्री से संबंध बनाने से बचें.