Life Insurance: टर्म इंश्योरेंस खरीदने जा रहे हैं? जानिए कैसे चुने बेहतर विकल्प
टर्म इंश्योरेंस लेने से पहले इसके बारे में जान लेंते हैं. यह इंश्योरेंस कैटेगरी में सबसे सरल और बेसिक है. टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम चार्ज अन्य लाइफ इंश्योरेंस की तुलना में कम है. हालांकि इसमें ऐड ऑन की सुविधा नहीं दी जाती है.
टर्म प्लान के तहत जब किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो लमसम अमाउंट दी जाती है. यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
वहीं अगर आप ऐड ऑन कराना चाहते हैं तो कई ऐसे राइडर हैं, जिनकी मदद से आप बाकी का कवर ले सकते हैं. ऐड ऑन के तहत आप एक्सीडेंट और अन्य गंभीर बीमारियों का कवर ले सकते हैं.
अगर टर्म इंश्योरेंस लेने जा रहे हैं तो सही जानकारी देना बहुत जरूरी है. अगर आप धूम्रपान करते हैं या फिर कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या है, सर्जरी आदि की समस्या है तो पूरी जानकारी दें. पूरी जानकारी नहीं देने पर समस्या आ सकती है.
टर्म प्लान लेते वक्त एक विश्वास वाली कंपनी चुनें जो लंबे समय से बाजार में है और जिसका दावा निपटान अनुपात अच्छा है.
अपने परिवार के सदस्यों और नॉमिनेटेड पर्सन को टर्म पॉलिसी और पॉलिसी के कागजात के स्थान के बारे में जानकारी देनी चाहिए.