हाथ में पहनने वाले कलावे का ग्रहों से सीधा संबंध, जानिए कब और किस रंग का धागे पहनें?
हाथों में पहनने वाला कलावा आपकी ऊर्जा को प्रभावित करता है. गलत रंग या तारीके से कलावा पहनने से आपकी ऊर्जा असंतुलन हो सकती है, जिसके कारण आपको तनाव, अस्थिरता और आलस का सामना करना पड़ सकता है.
ज्योतिष शास्त्र के लिहाज से लाल धागा पहनने से बुरी नजर से सुरक्षा मिलने के साथ जीवन में दिव्य शक्ति की अनुभूति होती है. हाथ में लाल कलावा पहनने के लिए मंगलवार, नवरात्रि और हनुमान जयंती का दिन सर्वोत्तम हैं.
हाथ में काला धागा नजर, काले जादू और नकारात्मक ऊर्जा से सुरक्षा प्रदान करता है. काला धागा बच्चों के टखनों में और वयस्कों को कलाई पर बांधना चाहिए. काला धाग बांधने के लिए शनिवार का दिन शुभ है.
पीला धागा बृहस्पति को मजबूत करता है. इसे धारण करने से ज्ञान, बुद्धि और करियर में आने वाली बाधाएं दूर होती है. हाथ में पीला धागा बांधने के लिए गुरुवार का दिन अच्छा माना जाता है. छात्र, शिक्षक और आध्यात्मिक साधकों को हाथों में पीला कलावा विशेष रूप से धारण करना चाहिए.
हाथों में हरा धागा पहनने से बुध ग्रह संतुलित होता है. इसे धारण करने से संचार, बुद्धि, सेहत और व्यापार से जुड़े क्षेत्र में लाभ मिलता है. बुधवार के दिन हरा धागा पहनना शुभ माना जाता है.
किसी भी रंग के धागे को धारण करने से पहले ज्योतिषीय नियम जान लीजिए. पुरुषों को दाहिनी कलाई में और महिलाओं को बाईं कलाई में धागा पहनना चाहिए.
धागे को कलाई में बांधते समय शुभ मंत्रों का जाप करें. प्रत्येक 21 दिन बाद पुराने धागे को बदलकर कलाई पर नया धागा बांधें और पुराने धागे को पानी में प्रवाह कर दें. कभी भी गंदा या फटा कलावा न बांधें.
इसके अलावा किसी के साथ अपना धागा न साझा करें और न ही किसी और का धागा अपनी कलाई में पहनें. जब भी हाथ में धागा बांधे तो नहाने के बाद साफ कलाई पर बांधें.