Budh Margi 2023: जल्द ही सिंह राशि में मार्गी होंगे बुध, इन राशियों को मिलेगा विशेष लाभ
सभी ग्रह एक निश्चित समयावधि में राशि बदलते हैं. बुध ग्रह की बात करें तो, 16 सितंबर 2023 को बुध दोपहर 01 बजकर 21 मिनट पर मार्गी होंगे, जिसका प्रभाव कई राशियों पर पड़ेगा.
बुध का मार्गी होना ज्योतिष की दृष्टि में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. ज्योतिष के अनुसार, सितंबर में बुध मार्गी होकर तीन राशि वालों को खूब लाभ पहुंचाने वाले हैं.
बुध का सिंह राशि में मार्गी होना मिथुन, सिंह और तुला राशि वालों के लिए शुभ फलदायी साबित होगा. इसलिए बुध का गोचर इन तीन राशि वालों के लिए खास होने वाला है. आइये जानते हैं बुध मार्गी होकर इन राशि वाले लोगों को किन क्षेत्रों में लाभ पहुंचाएंगे.
मिथुन (Gemini): आपके लिए बुध का मार्गी होना शुभ रहेगा. आपको विशेषकर आर्थिक और व्यवसायिक क्षेत्र में लाभ मिलेगा. इस समय उन्नति होगी और लाभ कमाने के लिए आपको नए-नए स्त्रोत भी मिलेंगे, जिससे आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी. इस दौरान आपको कुछ बड़ा लाभ भी हो सकता है, जिससे आपको भविष्य में भी लाभ हासिल होता रहेगा.
सिंह (Leo): बुध आपकी राशि में ही मार्गी हो रहे हैं, जिससे आपके जीवन में खुशियों का आगमन होगा. इस समय आप जो भी कार्य करेंगे, उसमें सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से भी समय ठीक-ठाक रहेगा. आर्थिक क्षेत्र में उन्नति के योग हैं. बुध मार्गी होकर आपको आर्थिक क्षेत्र में वृद्धि कराएंगे.
तुला (Libra): तुला राशि वालों के लिए भी बुध का मार्गी होना शुभ फलदायी साबित होने वाला है. समय अनुकूल रहेगा और व्यापार में उन्नति होगी. जीवन में खुशहाली आएगी और आपके द्वारा किए कामों से आपको सफलता और लाभ की प्राप्ति होगी.