Budh Gochar 2025: बुध के राशि परिवर्तन से 3 राशियों को होगा आर्थिक लाभ! करियर में सफलता के योग
नवग्रहों के राजकुमार बुध 23 नवंबर 2025, रविवार को तुला राशि में गोचर होंगे. इसके अलावा बुध 29 नवंबर 2025 को तुला राशि में मार्गी भी होंगे. बुध को वाणी, बुद्धि, व्यापार और निर्णय क्षमता का कारक माना जात है.
ज्योतिषीय नजरिए से किसी भी ग्रह का वक्री या मार्गी होना महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दौरान बुध के राशि परिवर्तन से कुछ राशियों को फायदा भी मिलेगा. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो लकी राशियां?
वृषभ राशि वालों की कुंडली में बुध दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं. जिस वजह से बुध की बदलती चाल वृषभ राशि वालों के लिए शुभ रहेगा. तुला राशि में बुध के गोचर होने से आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं. रुका हुआ धन मिलने के साथ निवेश से अच्छा रिर्टन मिल सकता है.
बुध के तुला राशि में गोचर होने से कर्क राशि के जातकों को भी लाभ मिलने वाला है. बुध कर्क राशि के तीसरे भाव के स्वामी हैं और कुंडली के चौथे भाव में गोचर करने जा रहे हैं. जिस वजह से कर्क राशि के जातकों को धन, करियर और पैतृक संपत्ति में लाभ पहुंच सकता है.
बुध ग्रह मकर राशि के छठवें भाव के स्वामी हैं, जो 10वें भाव में गोचर होने जा रहे हैं. बुध के गोचर से मकर राशि के जातकों को शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल में टीम को लीड करने का मौक मिलेगा, जो प्रमोशन का कारण भी बन सकती है. आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी.