Budh Gochar June 2025: जून में एक-दो नहीं पूरे 6 बार बदलेगी बुध की चाल, जानें कब क्या होगा
जून का महीना ग्रह-गोचर की दृष्टि से विशेष रहेगा. खासकर इस महीने ग्रहों के राजकुमार बुध 6 बार राशि और नक्षत्र परिवर्तन करेंगे. बुध की चाल में बदलाव कई राशियों के जीवन को प्रभावित करेगी.
बता दें कि बुध की चाल में सबसे पहले बदलाव 3 जून को हुआ था. इस दिन बुध ने मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश किया था. आज 6 जून को बुध का गोचर मिथुन राशि में हुआ है. इसके बाद 9 जून को बुध आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, 16 जून को पुनर्वसु नक्षत्र में आएंगे.
22 जून को बुध का गोचर कर्क राशि में होगा और 25 जून को बुध पुष्य नक्षत्र में आएंगे. इस तरह से जून में पूरे 6 बार बुध की चाल में बदलाव होगा. आइये जानते हैं बुध गोचर का असर किन राशियों पर शुभ रहेगा.
वृषभ राशि के लिए बुध चाल में बदलाव से जून का महीना आर्थिक रूप से लाभाकरी रहेगा. बुध गोचर कर आपके भाग्य को चमकाने वाले हैं, जिससे आय और निवेश दोनों का लाभ मिलेगा. इस दौरान धार्मिक कार्यों में भी आपकी रूचि बढ़ेगी.
वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए भी बुध से अप्रत्याशित लाभ वाला साबित होगा. इस समय सफलता, शौहरत, स्वास्थ्य लाभ होगा. साथ ही सभी कार्य बिना बाधा के पूरे होंगे. जो लोग लेखन कार्य से जुड़े हैं वे अपनी बुद्धि और तर्कशक्ति से सफल होंगे.
मीन राशि वालों को भी बुध लाभ पहुंचाएंगे. आपको पारिवारिक और आर्थिक सुख मिलेगा. रिश्तों में चल रही दूरियां या मनमुटाव अब दूर होगी. अटका हुआ धन वापिस मिलने की संभावना है.