Pradosh Vrat 2025: जून के पहले प्रदोष व्रत के दिन धन प्राप्ति के लिए क्या करें ?
इस साल 8 जून 2025 को रवि प्रदोष व्रत किया जाएगा. इस दिन ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 8 जून को सुबह 7.17 मिनट पर शुरू होकर 9 जून को सुबह 9.35 तक रहेगी.
इस साल 8 जून 2025 को रवि प्रदोष व्रत किया जाएगा. इस दिन ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 8 जून को सुबह 7.17 मिनट पर शुरू होकर 9 जून को सुबह 9.35 तक रहेगी.
वहीं जो लोग प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर एक मुठ्ठी चावल अर्पित करते हैं उनका सोया भाग्य जाग उठता है. तरक्की के रास्ते खुलते हैं. व्यापार में मुनाफा हो ता है, ऐसी मान्यता है.
रवि प्रदोष व्रत के दिन घी, जल से भरा मटका दान करना चाहिए. दान व्यक्ति के जीवन को तार देता है. बस दान निस्वार्थ भाव से करें. मान्यता है कि इसके फल स्वरूप धन की देवी की कृपा आप पर बरसती है. धन संकट दूर होता है.
जिन लोगों को धन की समस्या से गुजरना पड़ रहा है वह रवि प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद बरगद के पत्ते पर अपनी इच्छाएं लिखें और इसके बाद इसे बहते जल में प्रवाहित कर दें. इससे मनोकामनाएं जल्द पूर्ण होती है.
रवि प्रदोष व्रत के दिन प्रदोष काल में घर के मुख्य दरवाजे के दोनों तरफ देसी घी का दिया जलाएं. यह उपाय माता लक्ष्मी को प्रसन्न करता है. आपके घर में धन संपत्ति बढ़ती है.