Signs of bad Mercury: बुध खराब होने पर दिखते हैं ये 5 संकेत, सोचने से लेकर त्वचा पर पड़ता है प्रभाव!
अंकुर अग्निहोत्री | 05 Aug 2025 04:15 AM (IST)
1
बुध खराब होने का सबसे बड़ा लक्षण सोच में बार-बार उलझना और निर्णय लेने में असमर्थ होना.
2
इसके साथ ही बोलचाल में गड़बड़ी और ज्यादा बोलना भी बुध खराब होने के लक्षणों में शामिल है.
3
बार बार किसी चीज को लेकर घबराहट, चिंता या डर लगना भी बुध खराब होने के लक्षणों में शामिल है.
4
त्वचा, नर्वस सिस्टम या गर्दन से जुड़ी समस्याएं भी बुध खराबी के लक्षणों में शामिल है.
5
लिखने, सीखने या व्यापार में आने वाली दिक्कत भी बुध खराब होने के लक्षणों में शामिल है.