Tarot Weekly Horoscope: मेष से कन्या राशि वालों का जानें टैरो कार्ड से जानें साप्ताहिक राशिफल
मेष राशि (Aries)- मेष राशि वालों के लिए नया सप्ताह अच्छा और शांति वाला रहेगा. इस वीक आप किसी विवाद से बाहर आएंगे. इस वीक किसी भी काम को करें को समझदारी और शांति से करें, हड़बड़ी काम को बिगाड़ सकती है. हेल्थ का ध्यान रखें. इस वीक आपकी मेंटल कंडिशन पिछले सप्ताह से बेहतर होगी. आप अच्छा सोचेंगे और पॉजीटिव रहेंगे.
वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि वालों के लिए ये वीक बिजी रहेगा साथ आप अपने काम को निपटाने में लगे रहेंगे. इस वीक आप पॉजीटिव रहेंगे, जिससे आपके काम बनेंगे. किसी भी तरह का फिजूल खार्चा ना करें. फैमली में किसी की हेल्थ को लेकर आप टेंशन में रह सकते हैं.
मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वालों के लिए ये सप्ताह इमोशनल रहेगा. इस वीक आपको कई चीजें परेशान कर सकती हैं लेकिन आप रिश्तों के चलती उन बातों को अपने अंदर दबा कर रख लेंगे. इस वीक आपको शानदार मुनाफा हो सकता है. जिस वजह से आप खुश रहेंगे.
कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि वालों की लाइफ में इस वीक बदलाव हो सकते हैं. आपकी वाणी लोगों का मन मोह लेगी. किसी भी फैसले को लेते समय जल्दबाजी ना करें. फैसला लेने से पहले सोचें हो सकते तो बड़ों का निर्णय उस पर लें. भाई-बहनों के साथ मनमुटाव हो सकता है. पढ़ाई में स्टूडेंट्स का मन लगेगा.
सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वालों के लिए ये सप्ताह किसी बड़े निर्णय को लेने वाला होगा. इस वीक अगर आप नेटवर्किंग से जुड़े हैं तो आपको फायदा होगा. इस वीक फैमली पर ध्यान देने की जरुरत है. अपनी लाइफ में एलर्ट रहें किसी को भी गलती का मौका ना दें.
कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वालों के लिए इस वीक की शुरुआत थोड़ी मुश्किल हो सकती है. लेकिन आपके साथ आपके दोस्तों का साथ रहेगा. फैमली को इस वीक टाइम दें. फैमली की टेंशन आपको परेशान कर सकती है. हौसला रखें, अच्छे से सोचें और विचार करें.