Tarot Weekly Horoscope: टैरो कार्ड से जानें मेष से कन्या राशि का नए सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल
मेष राशि (Aries)- मेष राशि वाले इस वीक अपने मन की बात को सुनें. साल का आखिरी सप्ताह आपके लिए बिजी रहेगा. इस वीक आप किसी से हल्प ले सकते हैं. इस पूरा वीक आप अनुशासन का पालन करेंगे. किसी भी तरह के विवाद से दूर रहें. इस वीक आप बच्चों और फैमली को समय देंगे. इस वीक आपकी हेल्थ अच्छी रहेगी. इस वीक आप आर्थिक रुप से स्टॉग बनेंगे.
वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि वालों के लिए ये सप्ताह बढ़िया रहेगा. इस वीक आप पढ़ाई से जुड़े कामों में लगे रहेंगे. लव रिलेशन आपके मजबूत होंगे. साल का आखिरी सप्ताह है इस वीक आप अपने पूराने छुटे हुए काम को पूरा करेंगे. साथ ही इस वीक आप किसी समस्या का हल निकाल पाएंगे . हेल्थ का ख्याल रखें.
मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वालों के लिए ये वीक खर्चे लेकर आएगा. कोई भी काम करते समय उसके अच्छे बुरे पहलुओं को समझे. इस वीक आप ट्रैवल कर सकते हैं. आपका ट्रैवल सक्सेसफुल रहेगा. इस वीक आप अपने आप को टेंशन से दूर रखें.
कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि वालों के लिए ये वीक लकी रहेगा. इस वीक आप एनर्जी से भरपूर होंगे.साल का आखिरी सप्ताह है तो आप अपने सभी कामों को निपटाने की कोशिश करेंगे. पुराने काम को नए साल में नहीं लेकर जाएंगे. स्किन से जुड़े दिक्कत आपको सता सकती है. लव रिलेशन के लिए ये वीक बढ़िया है. इस वीक अपने गुस्से पर कंट्रोल करें.
सिंह राशि ( Leo)- सिंह राशि वालों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहेगा. इस वीक आप फाइनेंशिली स्टॉग बनेंगे. इस वीक आप चुप ज्यादा रहेगा. आप अंदर से परेशान रह सकते हैं. टेंशन आपको रहेगी. आगे आने वाला नया साल आपके लिए कुछ बढ़िया और बेहतर परिणाम लेकर आएगा. हेल्थ ईशु आ सकते हैं. लव रिलेशन में सुधार होगा.
कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वालों के लिए नया सप्ताह डर के आगे जीत को साबित करने वाला रहेगा. इस वीक आप लोगों से जुड़ेंगे नेटवर्किंग और कनेक्शन बनाएंगे. इस वीक आपको फायदा हो सकता है. हेल्थ अच्छी रहेगी. किसी से वाद-विवाद ना करें. इस वीक आपका मन ज्यादातर धार्मिक चीजों में लगेगा.