Nepal Tour: 2024 में बना रहे नेपाल की सैर का प्लान तो आईआरसीटीसी के सस्ते पैकेज में करें बुकिंग, मिल रहीं यह सुविधाएं
IRCTC Nepal Tour Package: इस पैकेज की शुरुआत बेंगलुरु से होगी. इस पैकेज का नाम है Mystical Nepal Ex Bengaluru है.
इस पैकेज में आपको नेपाल के काठमांडू और पोखरा की सैर करने का मौका मिल रहा है. इस पैकेज की शुरुआत 27 जनवरी, 2023 को होगी.
इसमें आपको कुल 6 दिन और 5 रात के लिए नेपाल की सैर का मौका मिल रहा है. यह एक फ्लाइट पैकेज है, जहां आपको बेंगलुरु से काठमांडू जाने और आने के लिए फ्लाइट की टिकट मिलेगी.
इस पैकेज में काठमांडू में 3 दिन और पोखरा में 2 दिन के लिए 3 स्टार होटल में ठहरने का मौका मिल रहा है.
इस पैकेज में आपको इंग्लिश बोलने वाला गाइड मिल रहा है. इसके साथ ही आपको ट्रैवल इंश्योरेंस का भी फायदा मिल रहा है.
पैकेज में आपको मील में ब्रेकफास्ट और डिनर की फैसिलिटी मिल रही है. नेपाल की सिंगल ऑक्यूपेंसी के तहत बुकिंग पर पर प्रति व्यक्ति 51,150 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं, दो लोगों को डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 43,960 रुपये और तीन लोगों को ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 41,800 रुपये के हिसाब से प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा.