Swapna Shastra: शनि से जुड़ी इन चीजों को सपने में देखना होता है शुभ, न्यायधीश देते हैं ये संकेत
हर व्यक्ति नींद में अच्छे-बुरे, शुभ-अशुभ कई तरह के सपने देखता है. लेकिन शनि देव या शनि देव से जुड़ी चीजों को सपने में देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार शुभ बताया गया है. जान लें शनि से जुड़ी किन चीजों को सपने में देखना होता है शुभ संकेत.
सपने में अगर आप शनि देव या शनि मंदिर देखते हैं तो ऐसा सपना जीवन में तरक्की के आगमन का संकेत देता है. स्वप्न शास्त्र में इसे बहुत ही शुभ सपना बताया गया है. ऐसे सपने का अर्थ होता है कि, शनि देव शीघ्र ही आपके जीवन में बंद पड़े रास्तों को खोलने वाले हैं.
सरसों तेल- सरसों तेल का संबंध भी शनि देव से होता है. अगर आपको सपने में सरसों का तेल दिखाई दे तो यह शुभ होता है. क्योंकि सरसों तेल को धन और ऊर्जा का प्रवाह माना जाता है. लेकिन यदि आप सपने में खुद को सरसों तेल लगाते देखें तो ऐसा सपना सतर्क रहने का संकेत देता है.
शिवलिंग- सपने में शिवलिंग देखने का अर्थ है कि शनि देव की कृपा आप पर बरसने वाली है. इसका कारण यह है कि शनि देव भगवान शिव को अपना गुरु मानते हैं. ऐसे में यह सपना सेहत लाभ, धन वृद्धि और मानसिक शांति का संकेत माना जाता है.
काला कुत्ता- स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में काला कुत्ता देखना भी शनि देव की कृपा का संकेत हैं. अगर आप कुत्ते को साथ में खेल रहे हों या भोजन करा रहें तो ऐसा सपना और भी अच्छा होता है.
शनि देव- शनि देव को क्रूर देवता माना जाता है. इसलिए कई लोग शनि देव को सपने में भयभीत भी हो जाते हैं या इसे अशुभ सपना मानते हैं. लेकिन सपने में शनि देव आपको आशीर्वाद देते हुए दिखाई दे तो, यह जीवन में सफलता और सकारात्मकता बढ़ने का शुभ संकेत है.