Surya Grahan 2026: साल का पहला सूर्य ग्रहण किन राशियों की किस्मत चमकाएगा, किसकी खुशियों पर लगेगा ग्रहण
फाल्गुन अमावस्या पर सूर्य ग्रहण लग रहा है जो कुंभ राशि में लगेगा. ऐसे में मेष राशि वाले पढ़ाई-लिखाई करने वाले छात्र और संतान का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता रहेगी. ये प्रतिकूल प्रभाव डालेगा, इससे मानसिक तनाव बढ़ेगा. मन पर काबू पाने के लिए गायत्री मंत्र का जाप करें, एकाग्रता बढ़ेगी.
साल का पहला सूर्य ग्रहण सिंह राशि वालों के लिए शुभ साबित नहीं होगा. इस राशि के स्वामी सूर्य देव हैं. अतः सूर्य ग्रहण का विपरीत प्रभाव सिंह राशि वालों पर पड़ सकता है. लीडरशिप जा सकती है. सेहत पर भी नकारात्मक असर पड़ सकता है.
मीन राशि वालों के लिए पहला सूर्य ग्रहण अच्छा नहीं माना जा रहा.जमीन से जुड़ा विवाद हो सकता है. बजट बिगड़ सकता है. सेविंग्स करना होगी नहीं तो कर्ज लेने की नौबत आ सकती है.
मिथुन राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्रहण कई मामलों में शुभ रहने वाला है. यात्रा के योग हैं लेकिन सावधानी रखें. कमाई के सोर्स बढ़ेंगे. व्यापार के लिए ये समय अनुकूल रहेगा.
कन्या राशि वालों के लिए साल का पहला सूर्य ग्रहण कई मामलों में शुभ नहीं रहेगा. नौकरी में बदलाव के योग हैं, अधिकारियों से बहस हो सकती है. रिश्तों में खटास आ सकती है.
मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्रहण कई मामलों में शुभ साबित हो सकता है. रियल स्टेट से जुड़े लोगों को धन लाभ होगा. खर्चा जरुर बढ़ेगा लेकिन धन की आवक बनी रहेगी.