Surya Grahan: दिन में दिखेंगे तारे सूरज हो जाएगा गायब, जानें कब घटेगी ग्रहण की ऐसी अद्भुत घटना
दिन के समय अचानक अंधेरा छा जाए तो सोचिए यह कैसा लगेगा. लेकिन यह कल्पना नहीं बल्कि हकीकत होगी, जिसे दुनिया बहुत जल्द पूर्ण सूर्य ग्रहण के रूप में देखेगी और इसकी साक्षी बनेगी.
साल 2027 में सदी का दूसरा सबसे लंबा सूर्य ग्रहण लगेगा, जिसकी अवधि 6 मिनट 23 सेकंड होगी. इस दौरान दुनिया में अंधेरा छा जाएगा. वैज्ञानिकों के अनुसार, आमतौर पर पूर्ण सूर्य ग्रहण 2 से 3 मिनट तक ही रहता है. लेकिन यह ग्रहण 6 मिनट से अधिक समय तक रहेगा. इसलिए इसे दुर्लभ ग्रहण कहा जा रहा है.
खगोल वैज्ञानिकों के अनुसार ऐसा ग्रहण सौ वर्षों में केवल एक बार ही लगता है. ऐसे में मौजूदा पीढ़ी को यह अलौकिक व अद्भुत घटना देखने का मौका दोबारा नहीं मिलेगा. ग्रहण के दौरान तापमान में भी गिरावट आएगी और लोग दिन में ही आसमान में तारे देख सकेंगे.
सूर्य ग्रहण जब शुरू होगा तब चंद्रमा पृथ्वी पर एक गहरी छाया डालेगा, जिसे अंब्रा (umbra) कहा जाता है, जो पृथ्वी के वायुमंडल में तेजी से घूमती हुई एक संकरी पट्टी होती है. इस छाया के गुजरने वाले मार्ग को पूर्णता का पथ कहते हैं. इस क्षेत्र में सूर्य ग्रहण वाले दिन पूरी तरह अंधेरा हो जाता है और दिन में ही दूसरे ग्रह-तारे दिखई देने लगते हैं.
भारतीय समयानुसार यह पूर्ण सूर्य ग्रहण 2 अगस्त 2027 को दोपहर 03:34 पर लगेगा और शाम 05:53 पर समाप्त हो जाएगा. पूर्ण सूर्य ग्रहण होने और भारत में दिखाई देने के कारण इसका सूतक काल भी यहां मान्य होगा.
सूतक लगते ही पूजा-पाठ और भोजन वर्जित होता है, ग्रहण के दौरान मंत्र-जाप और आत्मचिंतन कर सकते हैं, ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान जरूर करें. इस पूर्ण सूर्य ग्रहण को नंगी आंखों से न देखें. आप सोलर फिल्टर या विशेष चश्मे का प्रयोग कर सकते हैं.