Surya Grahan 2023: सूर्य ग्रहण पर चमकेगा इन राशि वालों का भाग्य, अच्छे दिनों का होगा आगमन
साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगा था. अब 14 अक्टूबर को साल का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण लगेगा. यह ग्रहण रात 8:34 से शुरू होकर और मध्य रात्रि 2:25 पर समाप्त होगा.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल 2023 का सूर्य ग्रहण कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में जिन्हें इस सूर्य ग्रहण से लाभ मिलने वाला है.
मिथुन- इस राशि वालों के लिए साल का दूसरा सूर्य ग्रहण बहुत अच्छा रहने वाला है. इस राशि के लोगों की करियर में प्रगति होगी. आपको कहीं से रुका हुआ धन मिलेगा. घर में सुख-समृद्धि का आगमन होगा. ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी.
सिंह- सिंह राशि वालों के लिए 14 अक्टूबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण बहुत लाभ देगा. इस राशि के जो जातक व्यवसाय से जुड़े हैं उन्हें कोई बड़ा लाभ मिल सकता है. आपके शत्रु पराजित होंगे. आप परिवार के साथ कहीं बाहर जाएंगे.
तुला- तुला राशि वालों के लिए साल का आखिरी सूर्य ग्रहण सकारात्मक परिणाम लाया है. इस राशि के लोगों को पद, पैसा, प्रतिष्ठा सब कुछ का लाभ मिलेगा. समाज में इन लोगों का मान-सम्मान बढ़ेगा. आपको हर काम में सफलता मिलेगी. भाग्य का साथ मिलेगा.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि वालों के लिए भी यह ग्रहण बहुत शुभ रहने वाला है. इस ग्रहण के दौरान आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. आपकी मेहनत रंग लाएगी और हर क्षेत्र में आपको अच्छे नतीजे प्राप्त होंगे. आपको परिवार का सहयोग मिलेगा.
मकर- मकर राशि वालों को सूर्य ग्रहण का विशेष लाभ मिलेगा. आपकी आय में बढ़ोतरी होगी. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. किस्मत आपका साथ देगी. आप कोई भूमि, भवन या वाहन की खरीदने की योजना बना सकते हैं.