Goa Tour: IRCTC के साथ गोवा के लिए बनाएं प्लान, वैलेंटाइन डे का लुत्फ उठाने के लिए खर्च करने होंगे केवल इतने रुपये!
IRCTC Goa Tour: गोवा भारत के सबसे फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है जहां हर साल लाखों की संख्या छुट्टी मनाने को जाते हैं. अगर आप साल 2024 में गोवा घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार पैकेज लेकर आया है.
यह पैकेज पूरे 5 दिन और 4 रात का है जिसके जरिए आपको गोवा के कई फेमस बीच, मंदिर और चर्च के दर्शन कराए जाएंगे. इस टूर पैकेज के खासतौर पर वैलेंटाइन डे के मौके के लिए लॉन्च किया गया है.
इस ट्रिप की शुरुआत 12 फरवरी को होगी. इस पैकेज में आपको गोवा के होटल Paradise Village Beach Resort में रुकने का मौका मिलेगा.
पैकेज की शुरुआत गुवाहाटी में होगी. आपको गुवाहाटी से गोवा जाने और आने दोनों की सुविधा मिलेगी.
इस पैकेज में सैलानियों को ब्रेकफास्ट और डिनर की फैसिलिटी मिलेगी. लंच की व्यवस्था आपको खुद करनी होगी. हर जगह घूमने के आपको ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी मिलेगी.
दो लोगों को इस पैकेज के लिए 31,210 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा. वहीं अकेले जाने पर 39,630 रुपये और तीन लोगो रो 30,720 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.