Surya Grahan 2023: सूर्य ग्रहण खत्म होते ही करें इन चीजों का दान, दूर होगा ग्रहण का दुष्प्रभाव
साल का दूसरा सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार रात 08:34 पर लग चुका है और देर रात 02:25 पर ग्रहण समाप्त होगा. सूर्य ग्रहण की अवधि 05 घंटे 51 मिनट की होगी. ग्रहण काल समाप्त होने के बाद भी इसका नकारात्मक प्रभाव बना रहता है. इसलिए शास्त्रों में ऐसी चीजों के दान के बारे में बताया गया है, जिसे ग्रहण के बाद करने से इसका दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है.
सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद आप गरीब और जरूरतमंदों को गेहूं, चना, लाल वस्त्र, नमक, गुड़, रूई आदि जैसी चीजों का दान कर सकते हैं.
इस बार सूर्य ग्रहण शनिश्चरी अमावस्या के दिन लगा है. मान्यता है कि, अमावस्या के दिन किए गए दान से पितरों को मोक्ष मिलता है. वहीं शनिवार के दिन किए गए अन्न-जल के दान बहुत पुण्य मिलता है. ऐसे में आपको आज के दिन जरूर दान करना चाहिए.
सूर्य ग्रहण के दौरान जूते का दान करना उत्तम माना जाता है. ज्योतिष के अनुसार इससे राहु-केतु का प्रभाव कम होता है और जीवन में समृद्धि बढ़ती है.