घर पर ही उगा सकते हैं बढ़िया टमाटर, जानें किन बातों का रखना होगा ध्यान
Tomato Cultivation: अगर आप भी टमाटर खाने के शौकीन हैं तो आपको इसे बाजार से लाने की जरूरत नहीं है. आप यहां बताए गए तरीके के जरिए टमाटर को घर पर ही उगा सकते हैं. इसमें ज्यादा कठिनाई का सामना भी नहीं करना पड़ता है, आइए जानते हैं.
आप सबसे पहले टमाटर के बीजों को बाजार से ले आएं या घर पर ही बीज बनाकर टमाटर के पौधे तैयार कर सकते हैं. सबसे पहले पौधों के लिए मिट्टी तैयार करना जरूरी होता है. आप मिट्टी को साफ करें और उसे धूप में सुखाकर कंपोस्ट और गोबर की खाद मिला दें. फिर टमाटर को गोल काटकर मिट्टी में ही दबा दें. बीज से पौधे बनाने के लिए आप छोटे पेपर कप्स उपयोग कर सकते हैं. आप इसमें पानी देते रहें. 8 से 10 दिन के अंदर छोटे पौधे तैयार होना शुरू हो जाएंगे.
अब टमाटर उगाने के लिए तैयार किए गए पौधों को एक बड़े गमलों में डाल दें और जरूरत के अनुसार मिट्टी भरकर रख दें. फिर छोटे पौधों की जड़ों को बिना नुकसान पहुंचाए गमलों में लगा दें और उसे समय के अनुसार पानी देते रहें.
जब पौधों पर फूल खिले तो कंपोस्ट व गोबर की खाद मिलाकर एक बार जुताई करें.
तीन से चार महीनों के अंदर ही ये पौधे फल देने के लिए तैयार हो जाएंगे. आप इन्हें इस्तेमाल में ले सकते हैं.
मिट्टी का इस्तेमाल करने से पहले उसे अच्छे से धूप में सुखा लें. आप मौसम के अनुसार पौधों का ध्यान रखें और रासायनिक खाद के उपयोग से बचें.