Surya Gochar 2024: 1, 10, 19 या 28 डेट को जन्म लोग कुर्सी की पेटी बांध लें, 16 अगस्त के बाद बदलने जा रहे हैं दिन
अगर आपका भी जन्म किसी माह की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक है 1. 1 मूलांक वालों के लिए 16 अगस्त के बाद से अच्छे दिन शुरु होने वाले हैं.
16 अगस्त का दिन विशेष है. 16 अगस्त, 2024 शुक्रवार के दिन सूर्य अपना राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. सूर्य का यह गोचर अपनी स्वराशि में होगा. सूर्य इस दिन सिंह राशि में प्रवेश करेंगे.
सूर्य के सिंह राशि में प्रवेश करने जिन लोगों का जन्म 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है उनका भाग्योदय हो सकता है. मूलांक 1 के स्वामी हैं सूर्य. सूर्य का इस मूलांक से गहरा नाता है.
सूर्य देव के इस प्रिय मूलांक को 16 अगस्त के बाद से बिजनेस में लाभ होने की संभावना है. आपके पास पैसे के स्त्रोत बढ़ जाएंगे और आपके सपने सच हो सकते हैं.
मूलांक के वालों के लिए सूर्य का गोचर लाभकारी साबित होगा. इस दौरान आप जिस काम में भी हाथ डालेंगे उसमें आपको सफलता प्राप्त हो सकती है. शिक्षा से जुड़े लोगों के लिए यह समय शानदार है.
सूर्य अपना राशि परिवर्तन हर 30 दिनों में करते हैं, लेकिन इस बार सूर्य का सिंह राशि में प्रवेश मूलांक या कहें 1, 10, 19 या 28 को जन्में लोगों के लिए फलदायी रहने वाला है.