अपने बैंक खाते से कितना कैश निकाल सकते हैं आप? जानें क्या है नियम
जब भी किसी काम के लिए लोगों को कैश की जरूरत पड़ती है. तो एटीएम से जाकर कैश निकाल लेते हैं. या फिर बैंक जाकर कैश मिल जाता है. अगर आप एटीएम से कैश निकालते हैं. तो उसकी एक दिन की लिमिट होती है. यानी जैसे किसी एटीएम में 40000 की लिमिट होती है. तो किसी एटीएम में 50000 की होती है.
इससे ज्यादा कैश निकालना है तो आपको अगले दिन का इंतजार करना होता है. लेकिन आपको तुरंत ज्यादा कैश की जरूरत होती है. तो बैंक जाकर निकाल सकते हैं. बैंक में कैश निकालने के लिए कुछ नियम होते हैं.
जो आपको पता होना जरूरी है. जैसे कि अगर आपको 20 लाख से ज्यादा की रकम निकालनी है. और अपने 3 साल से ITR नहीं भरा है. तो फिर आपको टीडीएस चुकाना पडे़गा.
20 लाख से ज्यादा कैश निकालने पर आपको 2% टीडीएस चुकाना पड़ेगा. तो वहीं अगर आप एक करोड रुपये निकाल रहे हैं. तो आपको 5% टीडीएस चुकाना होगा.
लेकिन अगर आपने आईटीआर भरा है. तो फिर आपको कोई दिक्कत नहीं होगी. आप बिना टीडीएस चुकाए ही कैश निकाल सकेंगे.
अगर लिमिट की बात की जाए तो कुछ बैंकों में कैश निकालने की लिमिट 1 लाख होती है. तो वहीं कुछ बैंकों में 5 लाख तक.