Surya Gochar 2022: सूर्य गोचर से इन राशियों की सूर्य देव के समान चमकेगी किस्मत
पंचांग के अनुसार 16 दिसंबर शुक्रवार को 9 बजकर 38 मिनट पर सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश करने जा रहें हैं. इन्हें आत्मा, पिता, मान-सम्मान व उच्च सरकारी सेवा का कारक ग्रह माना जाता है.
धनु राशि में सूर्य गोचर धर्म और आस्था को प्रदर्शित करेगा. यह गोचर धर्म गुरुओं, सामाजिक नेताओं और राजनेताओं के लिए अनुकूल साबित होगा. इसके साथ ही सूर्य गोचर से इन राशियों की किस्मत भी चमक जाएगी.
कर्क राशि: शत्रु पराजित होंगे. हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. भवन के निर्माण या मरम्मत का कार्य पूरा होगा. परिवार में शांति और सौहार्द बना रहेगा.
कुंभ राशि: सूर्य गोचर से आपकी आय बढ़ेगी. साझेदारी के व्यापार में मुनाफा बढेगा. संतान की ओर से कोई सुखद समाचार मिलेगा.
तुला राशि : तुला राशि वालों के लिए सूर्य गोचर शुभ साबित होगा. इनके रुके हुए कार्य पूरे होंगे. पिता से सहयोग मिलेगा.
मेष राशि: यह सूर्य गोचर आपके 9वें भाव में हो रहा है. यह भाव भाग्य का स्थान है. इससे आपका आत्म विश्वास बढेगा. स्टूडेंट्स को परीक्षा में सफलता मिलेगी.