Sun Transit 2024: मिथुन राशि में कब हो रहा सूर्य को गोचर, किन राशियों होगा बंपर लाभ, जानें
ग्रहों के राजा सूर्य देव जल्द करने वाले हैं अपना राशि परिर्वतन. सूर्य का यह राशि परिवर्तन वृषभ राशि से मिथुन राशि में होगा. सूर्य का गोचर 15 जून को रात 12.27 मिनट पर होगा.
सूर्य के इस राशि परिवर्तन को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. इस गोचर से कई शुभ योग का निर्माण भी होगा. सूर्य का गोचर कई राशियों के लिए बंपर लाभ लेकर आएगा. जानें कौन सी हैं वो लकी राशियां.
मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि में होगा सूर्य का गोचर, जिससे इस राशि को होगा अंनत लाभ. इस दौरान आपने अपना पैसा कहीं इंवेस्ट किया है तो आपको लाभ मिलेगा. आपका जॉब में प्रमोशन हो सकता है. नए लोगों से मिलना और संपर्क बन सकते हैं.
सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर बंपर लाभ लेकर आएगा. जल्द ही आपके हाथ में नौकरी होगी, जिसको लेकर आप बहुत प्रसन्न रहेंगे. फैमली में गुड न्यूज के आने से खुशियां आएगी. बिजनेस को बढ़ाने की सोच सकते हैं, आपको शानदार लाभ होगा.
धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर शुभ रहेगा. मिथुन राशि में सूर्य के गोचर से आपकी राशि को अधिक लाभ होगा. करियर और जॉब में तरक्की होगी. आपका प्रमोशन हो सकता है. पैसे की तंगी दूर होगी.
मीन राशि (Pisces)- मीन राशि वालों के लिए यह समय शुभ है. सूर्य का यह गोचर आपकी किस्मत चमका सकता है. लंबे समय से अगर आप कोई प्रॉपर्टी या गाड़ी खरीदना चाह रहे थे, तो इस दौरान आप खरीद सकते हैं.