Somwar Puja: सोमवार के दिन शिवजी के अलावा किसकी पूजा होती है
धार्मिक और आध्यात्मिक रूप से सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा और व्रत के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि, सोमवार को शिवजी के अलावा कुछ अन्य देवी-देवताओं की पूजा का भी विधान है.
चंद्र देव- सोमवार का दिन भगवान शिव के साथ ही चंद्र देव की पूजा भी की जाती है. मान्यता है कि सोमवार को चंद्र देव की पूजा करने से मानसिक शांति और शीतलता की प्राप्ति होती है. साथ ही कुंडली में चंद्र ग्रह मजबूत होता है.
मां गंगे- शिवजी ने अपनी जटाओं में गंगा को विराजित किया है. इसलिए सोमवार के दिन मां गंगा की पूजा करना शुभ होता है. साथ ही सोमवार के दिन गंगाजल से शिवलिंग अभिषेक करना भी लाभकारी होता है.
बेल वृक्ष- भगवान शिव को बेलपत्र अतिप्रिय है. सोमवार के दिन बेल वृक्ष की पूजा करना भी फलदायी होता है. इस दिन बेलपक्ष में जल अर्पित कर धूप-दीप जलाएं.
माता पार्वती- सोमवार के दिन भगवान शिव की अर्धांगिनी माता पार्वती की भी पूजा करना शुभ माना जाता है. सावन में पड़ने वाले सोमवार के दिन तो कुंवारी कन्याएं और विवाहित स्त्रियां सोमवार के दिन व्रत रखकर शिव-पार्वती का पूजन करती है.
नंदी- नंदी बैल शिवजी का वाहन है. सोमवार के दिन भक्त शिव मंदिर में भगवान शिव की पूजा के लिए जाते हैं और साथ ही इसी दिन नंदी की भी पूजा करते हैं. इसके साथ ही नंदी के कान में अपनी मनोकामना भी कहते हैं.