Nag Panchami 2025: 42 साल तक रहता है कालसर्प दोष, लेकिन नाग पंचमी पर इन उपायों को करने से टल जाता है बड़ा खतरा!
इस साल नाग पंचमी 29 जुलाई को है. इस दिन चांदी के नाग-नागिन की पूजा करें और फिर इन्हें शिव मंदिर में दान दे दें. ये उपाय कालसर्प दोष से राहत दिलाता है.
अगर चांदी के नाग-नागिन नहीं बनवा पा रहे हैं तो एक बड़ी सी रस्सी में 7 गांठें लगाकर उसे सर्प बना लें और फिर विधिवत इसकी पूजा करें. राहु-केतु के बीज मंत्र का जाप करें. फिर शिव का ध्यान करते हुए एक-एक गांठ खोलते जाएं और रस्सी को जल में प्रवाहित करें. ये उपाय कालसर्प दोष दूर करता है.
नाग पंचमी के दिन घर केम मुख्य द्वार पर गोबर, गेरू या मिट्टी से सर्प की आकृति बनाएं और पूजन करें. कहते हैं इससे कालसर्प दोष के कारण आर्थिक रूप से आ रही परेशानी का अंत होता है.
नाग पंचमी के दिन श्रीसर्प सूक्त का पाठ करना भी कालसर्प दोष को दूर करता है. इसके लिए स्नान के बाद शिवलिंग पर लिपटे नाग का पूजन करें और फिर पाठ करें.
नाग पंचमी के दिन नाग गायत्री मंत्र का जाप करें ॐ नागकुलाय विद्महे विषदन्ताय धीमहि तन्नो सर्प प्रचोदयात। इससे नाग देवता प्रसन्न होते हैं.
कालसर्प दोष हो तो व्यक्ति जीवन में बहुत संघर्ष करता है. कारोबार ठप्प पड़ जाता है. जीवनसाथी के साथ रिश्ता टूट जाता है. छवि को नुकसान होता है.