Somvar Daan: सोमवार के दिन कर दीजिए इन सफेद चीजों का दान, शिव बरसाएंगे कृपा और लक्ष्मी जी होंगी प्रसन्न
सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा और व्रत के साथ ही कुछ वस्तुओं के दान के लिए उत्तम माना जाता है. क्योंकि यह दिन शिवजी के साथ ही चंद्र देव से भी जुड़ा है. इसलिए खासकर सफेद चीजों का दान करना शुभ फलदायी होता है. इन चीजों के दान से लक्ष्मी जी भी प्रसन्न होती हैं. आइये जानते हैं सोमवार के दिन सफेद रंग की किन वस्तुओं का करें दान.
चावल: सोमवार के दिन चावल का दान करना शुभ माना जाता है. इस दिन गरीब या जरूरतमंदों में अन्न के रूप में आप चावल का दान कर सकते हैं. इसके साथ ही आप दूध और चावल की खीर बनाकर भी दान कर सकते हैं. इससे सफलता मिलती है.
दूध: सोमवार के दिन सुबह स्नानादि के बाद दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें. इसके बाद जरूरतमंदों में दूध का दान करें. सोमवार के दिन दूध का दान करने से महादेव की कृपा प्राप्त होती है.
चांदी: अगर आप सक्षम हैं तो सोमवार के दिन चांदी का दान भी कर सकते हैं. ऐसा करने से कुंडली में चंद्र ग्रह मजबूत होते हैं. क्योंकि चांदी पर चंद्रमा का आधिपत्य होता है. इसलिए इससे मानसिक स्थिति भी मजबूत होती है और धन-सम्मान में वृद्धि होती है.
सफेद वस्त्र: सोमवार के दिन गरीब और जरूरतमंदों में सफेद रंग के वस्त्र का दान कर सकते हैं. ऐसा करने से भगवान शिव और चंद्र देव दोनों की कृपा मिलती है. साथ ही इससे सुख-समृद्धि में भी बढ़ोतरी होती है.
इसके साथ ही आप सोमवार के दिन बच्चों को सफेद रंग की कोई वस्तु उपहार स्वरूप भेंट कर सकते हैं. आप कॉपी, सफेद मिठाई, अन्न आदि का दान कर सकते हैं.