Somvati Amavasya 2023: सोमवती अमावस्या पर आज अपनी राशि अनुसार कर लें ये उपाय, बरसेगी शिवजी की कृपा
आज सोमवती अमावस्या मनाई जा रही है. जो अमावस्या सोमवार के दिन पड़ती है उसे अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहा जाता है. सनातन धर्म में इस अमावस्या का विशेष महत्व है. इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा की जाती है. आज के दिन राशिनुसार खास उपाय करने से भगवान शिव की कृपा हमेशा बनी रहेगी.
मेष राशि- इस राशि के जातकों को आज के दिन कच्चे दूध और दही से भोलेनाथ का अभिषेक करना चाहिए. इसके साथ ही उन्हें काले तिल भी अर्पित करें. ‘ॐ नम: शिवाय’ मंत्र का कम से कम एक माला जाप करें.
वृषभ राशि- भगवान शिव की कृपा पाने के लिए वृषभ राशि के जातकों को सोमवती अमावस्या के दिन शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए. इसके बाद चंदन का तिलक लगाकर भगवान शिव को बेलपत्र या शमी पत्र चढ़ाएं.
मिथुन राशि- सोमवती अमावस्या के दिन मिथुन राशि के जातकों को शहद से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए. साथ ही साथ ‘ॐ नम: शिवाय कालं महाकाल कालं कृपालं ॐ नम:’ मंत्र का जाप करना चाहिए.
कर्क राशि- कर्क राशि के जातक आज के दिन सरसों का तेल शनि देव को अर्पित करें इसके साथ ‘ॐ चंद्रमौलेश्वर नम:’ मंत्र का जाप भी करना चाहिए.
सिंह राशि- सिंह राशि के जातकों को आज शिवलिंग का शुद्ध घी से अभिषेक करना चाहिए और ‘ॐ नम: शिवाय कालं महाकाल कालं कृपालं ॐ नम:’ मंत्र का जाप करना चाहिए.
कन्या राशि- कन्या राशि के जातकों को सोमवती अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ में गंगाजल, चीनी, चावल, पुष्प इत्यादि अर्पित करना चाहिए. इससे जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाएंगे.
तुला राशि- तुला राशि के जातकों को सोमवती अमावस्या के दिन शिव की पूजा के दौरान दही और गन्ने का रस अर्पित करना चाहिए. इससे जीवन में सुख-शांति आएगी.
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि के जातकों को भोलेनाथ का आशीर्वाद पाने के लिए गंगाजल और दूध में शक्कर मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए.
धनु राशि- सोमवती अमावस्या के दिन भगवान शंकर की कृपा पाने के लिए धनु राशि के जातकों को कच्चे दूध के साथ केसर, गुड़, हल्दी मिलाकर अभिषेक करना चाहिए.
मकर राशि- मकर राशि के जातकों को सोमवती अमावस्या के दिन शिवलिंग पर नारियल का जल चढ़ाना चाहिए. इसके साथ ही रुद्राक्ष की माला से ‘ॐ हौम ॐ जूँ स:’ मंत्रों का जाप करना चाहिए.
कुंभ राशि- कुंभ राशि के जातकों को आज के दिन घी, शहद और बादाम के तेल से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए. ऐसा करने से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है.
मीन राशि- मीन राशि के जातकों को सोमवती अमावस्या के दिन भगवान शिव की पूजा कच्चे दूध, केसर और गंगाजल से करनी चाहिए. इसके बाद सच्चे मन से शिव की आराधना करें, आपकी सारी इच्छाएं पूरी हो जाएंगी.