Somvar Vrat Niyam: सोमवार व्रत में न करें ये गलतियां, भगवान शिव हो जाएंगे भयंकर नाराज
शिवजी को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सोमवार का दिन खास होता है. यह दिन भोलेनाथ को समर्पित है. इस दिन भक्त सोमवार का व्रत रखते हैं और पूजा करते हैं. सोमवार को व्रत रखकर विधि विधान से की गई पूजा से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
लेकिन सोमवार व्रत में कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए, वरना महादेव रुष्ट भी हो सकते हैं. साथ ही इन गलतियों को करने से पूजा का फल भी प्राप्त नहीं होता है. इसलिए यह जान लीजिए की सोमवार व्रत में कौन सी गलतियों को करने से बचना चाहिए.
सोमवार का व्रत रखने वाले साधक को सुबद जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए. इसके बाद ही शिवजी की पूजा करनी चाहिए. इस बात का ध्यान रखें कि शिवजी के साथ माता पार्वती की भी पूजा जरूर करें. सोमवार व्रत में एक ही समय भोजन करें या फिर फलाहार रहें.
अगर आप शिवलिंग पर दूध से अभिषेक कर रहे हैं तो कभी भी तांबे के पात्र का प्रयोग न करें. क्योंकि तांबे में दूध डालने से दूध संक्रमित हो जाता है और ऐसा दूध अर्पित करने से कभी भी पूजा या व्रत का पुण्यफल प्राप्त नहीं होता है.
सोमवार व्रत में पूजा के समय इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी शिवलिंग की पूरी परिक्रमा नहीं करें. जलाधारी के स्थान तक परिक्रमा कर रुक जाएं और वापस घूमकर परिक्रमा को पूरी करें.
सोमवार के दिन काले रंग के वस्त्र नहीं पहनें. साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि पूजा में शिवजी को तुलसी, सिंदूर, हल्दी, लाल रंग के फूल न चढ़ाएं.