Solar Eclipse 2023: सूर्य ग्रहण से घबराएं नहीं बल्कि इसका लाभ उठाएं, सुख-समृद्धि के लिए आज करें ये 5 काम
आज गुरुवार 20 अप्रैल को साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण लग रहा है. हालांकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. ग्रहण को धार्मिक दृष्टिकोण से अशुभ माना जाता है. इसलिए आमतौर पर लोग ग्रहण लगने पर घबरा जाता है.
ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे कामों के बारे में बताया गया है, जिसे सूर्य ग्रहण के दौरान करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और परेशानियों से मुक्ति मिलती है. जानतें है इन उपायों के बारे में.
ज्योतिष के अनुसार सूर्य ग्रहण में गायत्री मंत्र, गुरु मंत्र, सूर्य मंत्र, नारायण मंत्र आदि का अधिक से अधिक जाप या ध्यान करना लाभकारी माना गया है. इससे कुंडली में मौजूद ग्रहों की नकारात्मकता दूर होती है.
सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद अन्न, वस्त्र और धन का दान करना चाहिए. इससे जीवन की सभी परेशानियों से मुक्ति मिलती है.
सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद पीपल पेड़ की पूजा करें. इससे जीवन में सुख समृद्धि आती है. जल में तिल, गुड़ मिलाकर पीपल की जड़ में अर्पित करना बहुत शुभ होता है.