Solar Eclipse 2023: सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद जरूर कर लें ये पांच काम, नहीं होगी परेशानी
सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को सुबह 08 :07 से शुरू होगा और सुबह 11:27 पर समाप्त हो जाएगा. ग्रहण के पहले सूतक लगता है और ग्रहण के दौरान भी कई पाबंदियां होती हैं. लेकिन सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद भी इसका दुष्प्रभाव कम नहीं होता. इसलिए शास्त्रों में कुछ ऐसे कामों के बारे में बताया गया है, जिन्हें ग्रहण छूटने के तुंरत बाद करना चाहिए.
सूर्य ग्रहण समाप्त होने के तुरंत बाद घर की साफ-सफाई करें और इसके बाद पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें. इससे नकारात्मका दूर हो जाती है.
सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद घर के सभी सदस्यों को स्नान करना चाहिए. क्योंकि ग्रहण का प्रभाव व्यक्ति पर भी पड़ता है.
ग्रहण समाप्त होने के बाद पूजा घर में सभी देवी-देवताओं की मूर्ति की भी सफाई करें और गंगाजल छिड़के. ग्रहण के बाद देवी-देवताओं के दर्शन करना शुभ होता है.
ग्रहण खत्म होने के बाद खाने-पीने की चीजों में डाला गया कुश या तुलसी के पत्ते को बाहर निकाल दें.
सबसे महत्वपूर्ण चीज सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद गरीब व जरूरतमंदों को दान अवश्य करें, ग्रहण के बाद आप गेहूं, चना, लाल वस्त्र, नमक, गुड़, रूई आदि जैसी चीजों का दान अपने सामर्थ्यनुसार कर सकते हैं.