Shukrawar: शुक्रवार सुबह उठकर दिख जाएं ये 5 चीजें तो मिलते हैं धन लाभ के संकेत
शुक्रवार को सुबह कोई सुहागिन स्त्री पूर्ण श्रृंगार में दिख जाए तो ये बेहद शुभ माना जाता है. सुबह के समय स्त्री का ऐसा स्वरूप दिखना मां लक्ष्मी का प्रतीक होता है. ये धन प्राप्ति की ओर ईशारा करता है.
शुक्रवार के दिन कहीं रास्ते चलते कौड़ी दिख जाए तो ये शुभ संकेत माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि रास्ते में सफेद कौड़ी मिलना आपके जीवन में जल्द ही कुछ अच्छा होने का संकेत देता है. कुछ अच्छी खबर मिल सकती है.
शुक्रवार को सुबह घर में तोते का आना शुभ संकेत देता है. तोते को धन के देवता कुबेर और माता लक्ष्मी से जोड़कर देखकर जाता है. इसे आर्थिक तंगी जल्दी दूर होने की ओर इशारा करता है.
सुबह उठते ही अगर घर के द्वार पर गाय दिख जाए तो यह शुभ संकेत माना जाता है. मान्यता है इससे धन आगमन के योग बनते हैं और दिन का सारे कार्य सिद्ध हो जाते है.
मां लक्ष्मी के साथ हमेशा हाथी भी रहते हैं. हाथी पर सवार मां लक्ष्मी आरोग्य,सौभाग्य और सफलता की शुभ प्रतीक हैं. शुक्रवार के दिन हाथी का दिखना कार्य में सफलता के संकेत देता है.
शुक्रवार को किसी शुभ कार्य के लिए जा रहे हैं और रास्ते में आर्थी या शव दिख जाए तो इसके अच्छा समझा जाता है. मान्यता है इससे पुण्य मिलता है और पूरा दिन अच्छा जाता है.