Shukrawar: शुक्रवार के दिन किन कामों को करने से लक्ष्मी जी नाराज हो जाती है, जानें
शुक्रवार के दिन किसी को उधार नहीं देना. इस दिन धन की उधारी करने से वो पैसा वापस नहीं आता. वहीं जो उधार लेता है उसे कर्ज चुकाने में परेशानी आती है.
शुक्रवार मां लक्ष्मी का दिन होता है. इस दिन विवाद, महिलाओं का अपमान, बुजुर्गों के प्रति बुरे विचार नहीं रखना चाहिए. इससे धन लक्ष्मी रूठ जाती हैं.
शुक्रवार को चीनी, चांदी का दान करने की मनाही है. इससे शुक्र कमजोर होता है. जीवन में भौतिक सुख की कमी होने लगती है.
शुक्रवार के दिन पूजा और रसोई घर से संबंधित चीजों को नहीं खरीदना चाहिए. ऐसा करने से घर में धन की बरकत नहीं होती है.
गंदे कपड़े पहनना, सफाई न रखना ये सारे काम मां लक्ष्मी को पसंद नहीं. ऐसा करने पर दरिद्रता का वास होता है. व्यक्ति तरक्की नहीं कर पाता.
इस दिन खट्टा न खाएं तो अच्छा होगा, क्योंकि शुक्रवार को मां संतोषी माता के निमित्त वैभव लक्ष्मी का व्रत किया जाता है. इस व्रत में खट्टी चीजें खाना मना है.