Alia Bhatt संग कैसे हैं ननद रिद्धिमा के रिश्ते, Ranbir Kapoor की बहन ने खुद किया था चौंकाने वाला खुलासा
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बी-टाउन में फैंस के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. जिनकी जोड़ी पर हर कोई बेशुमार प्यार लुटाता है.
आलिया और रणबीर ने 14 अप्रैल 2022 में शादी की थी. दोनों की शादी उनके घर में बेहद ही सादगी की साथ की गई. दोनों ने अपनी पसंदीदा जगह यानि घर की बालकनी में सात फेरे लिए थे.
वहीं शादी के बाद से आलिया पर उनकी सास नीतू कपूर तो हमेशा ही लाड लडाती हुई नजर आती हैं. लेकिन यहां हम आलिया और उनकी ननद रिद्धिमा के रिश्ते का सच आपको बता रहे हैं.
दरअसल एक बार रिद्धिमा कपूर ने गैलाटा इंडिया को इंटरव्यू देते हुए आलिया के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने अपनी प्यारी भाभी की जमकर तारीफ की और कहा कि, आलिया बहुत ही ज्यादा प्यारी हैं. उनकी अच्छी बात ये भी है कि वो बहुत गिविंग नेचर की हैं और मेरा भाई रणबीर बहुत ही खुशनसीब है जो आलिया उनकी लाइफ पार्टनर बनी.”
यूं तो आलिया भट्ट बचपन से ही रणबीर कपूर पर फिदा थी. लेकिन दोनों की कहानी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के दौरान आगे बढ़ी और प्यार परवान चढ़ने लगा.
इसके बाद दोनों ने साल 2022 में शादी कर ली. आज ये स्टार कपल एक बेटी के पेरेंट्स भी हैं. जिसका नाम उन्होंने रहा कपूर रखा है.