Shubh Yog: दो दिन 19 और 20 फरवरी को प्रीति योग के बनने से इन 6 राशियों के लिए खुलेंगे तरक्की के द्वार
मेष राशि (Aries)- मेष राशि वालों के लिए प्रीति योग के बनने से वर्कप्लेस पर रिसर्चर को सफलता मिलने का संभव है. अगर आप जॉब करते हैं तो बॉस से तालमेल बना कर रखना है, उनके द्वारा दिए गए ट्रास्क को पूरा करने पर ध्यान दें.
वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि वालों के लिए प्रीति योग के बनने से बिजनसमैन को इन दो दिनों में आर्थिक लाभ मिलने की संभावना है. आपका शानदार नेतृत्व से आप अपने काम को समय पर पूरा कर सकेंगे, साथ ही सबका दिल जीतने में सफल होंगे.
मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वालों के लिए प्रीति योग के बनने से अगर सरकारी नौकरी में उच्चाधिकारियों के पद पर हैं उनको प्रमोशन मिलने की संभावना है. यह समय आपके लिए शानदार है और गोल्डन समय है, तरक्की जरुरी मिलेगी.
कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वालों के लिए प्रीति योग के बनने से बिजनसमैन के लिए यह दो दिन बेहद शुभ है, आपको कोई बड़ा आर्डर मिल सकता है. इस आर्डर का इंतजार आप लंबे समय से कर रहे थे.
तुला राशि (Libra)- तुला राशि वालों के लिए प्रीति योग के बनने से टेलीकम्युनिकेशन के फिल्ड से जुड़े लोगों के लिए ये शानदार अवसर है एमएनसी कम्पनी से जॉब के लिए ऑफर आ सकता है.
मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि वालों के लिए प्रीति योग के बनने से कार्यस्थल पर परफॉर्मेंस दूसरों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी, इसी तरह आगे भी परफॉर्मेंस देने के लिए खुद को तैयार रखें. आपके बॉस आपसे खशु रहेंगे और आपके काम की तारीफ करेंगे.