Shubh Yog: आज 14 फरवरी के दिन शुभ गजकेसरी योग के बनने से इन 5 राशियों की चांदी
गजकेसरी योग बनने पर व्यक्ति को गज के समान शक्ति और धन दौलत प्राप्त होती है. आज 14 फरवरी के दिन सुबह 10.43 मिनट पर मेष राशि में चंद्रमा रहेंगे, मेष राशि में गुरु देव बृहस्पति पहले से ही विराजमान है. जब कुंडली में बृहस्पति और चंद्रमा एक ही घर में हों या बृहस्पति चंद्रमा से केंद्र में हो तो गजकेसरी योग का निर्माण होता है.
मेष राशि (Aries)- मेष राशि वालों के लिए आज 14 फरवरी के दिन गजकेसरी योग के बनने से आप ऑफिस में मल्टी ट्रास्क स्किल्स के चलते आपी सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है. आपका शानदार प्रदर्शन आपकी छवि को और बेहतर बनाएगा और लोग आपके काम की तारीफ करेंगे.
मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वालों के लिए आज 14 फरवरी के दिन शुभ गजकेसरी योग के बनने से डिजीटव प्लेस पर नए-नए क्लॉइट से कॉन्ट्रक्ट होगा और आपके बिजनेस की ग्रॉथ बढ़ेगी.
सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वालों के लिए आज 14 फरवरी के दिन शुभ गजकेसरी योग के बनने से बिजनेस में में अटके हुए टेंडर मिलने से आपका बिजनेस नई रफ्तार पकड़ेगा. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
तुला राशि (Libra)- तुला राशि वालों के लिए आज 14 फरवरी के दिन शुभ गजकेसरी योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपकी मनचाही जगह पर ट्रांसफर की संभावना बन सकती है. एम्प्लाइज का मूड भी बार-बार बदलता रहेगा.
कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि वालों के लिए आज 14 फरवरी के दिन शुभ गजकेसरी योग के बनने से बिजनेस में समय आपके फेवर में रहेगा. बिजनेस में होने वाले ज्यादातर फैसले आपके ही फेवर में होंगे. इससे आपका मन और दिन दोनों अच्छे रहेंगे.