Shubh Yog: मार्च के आखिरी 2 दिन हैं बहुत शुभ, इस शुभ योग में हर काम होगा सफल
जल्द ही साल का तीसरा महीना खत्म होने वाला है. मार्च के महीने के कुछ ही दिन शेष बचें हैं. मार्च माह के आखिरी दो दिन बहुत शुभ होने वाले हैं. मार्च में जल्द बनने वाला है रवि योग. रवि योग को बहुत ही शुभ योग माना गया है.
मार्च के महीने में 30, 31 तारीख में बन रहा है रवि योग. रवि योग को बहुत ही शुभ योग माना गया है. रवि योग सभी दोषों को नष्ट करता है. इस योग में किए गए काम आपको शुभ फल प्रदान करते हैं. रवि योग में किया गया दान आपको सौ गुना होकर प्राप्त होता है.
रवि योग में सूर्य देव का प्रभाव अधिक होता है. ऐसा माना जाता है कि आप जो भी कार्य रवि योग में करते हैं उसके सफल होने की संभावना अधिक होती है.
रवि योग 30 मार्च, शनिवार को रात 10:03 से 31 मार्च की सुबह 08:00 बजे तक रहेगा, वहीं रात में 10.57 मिनट से लेकर पूरा 1 अप्रैल का दिन रहेगा, जो रात में 11.12 मिनट पर समाप्त होगा.
मार्च के साथ-साथ अप्रैल महीने की शुरूआत भी आप इस शुभ रवि योग के साथ कर सकते है. इस दिन किए गए काम आपको सफलता दिलाएंगे. इस योग के दौरान सूर्य पूजा अवश्य करें. अगर आप किसी भी काम को करने की मनोकामना रखते हैं तो इस योग में कर सकते हैं.