Shanivar Niyam: शनिवार के दिन की गई गलतियों से नाराज होते हैं शनि देव, होता है भारी नुकसान
शनिवार के दिन पूरे विधि विधान से शनि देव की पूजा की जाती है. यह दिन शनि देव को समर्पित होता है. शनिवार के दिन किए गए उपायों से शनि देव जल्द प्रसन्न होते हैं.
शनि देव कृपा पाने के लिए इस दिन तरह-तरह के उपाय भी किए जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र में में शनिवार के दिन से जुड़े कुछ खास नियम भी बनाए गए हैं जिसका पालन ना करने से शनि देव नाराज होते हैं.
शनिवार के दिन गलती से भी लोहे का कोई सामान नहीं खरीदना चाहिए. शनिवार के दिन लोहा खरीदना अशुभ माना जाता है. लोहा शनि की धातु है. मान्यता है कि शनिवार के दिन लोहा खरीदने से शनि देव नाराज हो जाते हैं.
शनिवार के दिन तेल खरीदना भी अशुभ माना जाता है. इस दिन सरसों का तेल खरीदने से जीवन में कई तरह की परेशानियां आती हैं. शनिवार के दिन सरसों का तेल खरीदना रोगकारक भी माना जाता है.
शनिवार के दिन उड़द की दाल नहीं खरीदना चाहिए. अगर आपको यह दाल खरीदनी ही है तो कोशिश करें कि इसे शनिवार के कुछ दिन पहले ही खरीद लें.
शनिवार के दिन कोयला खरीदना भी शुभ नहीं होता है. कहा जाता है कि शनिवार के दिन कोयला खरीदने से शनि दोष लगता है. कोयला खरीदने से हर काम में रुकावट आती है.
इस दिन नमक खरीदने से भी बचना चाहिए. माना जाता है कि शनिवार के दिन नमक खरीदने से घर के सदस्यों पर कर्ज चढ़ता है जिससे घर की आर्थिक स्थिति खराब होती है.
इस दिन काले रंग का कपड़ा, काजल, कैंची और झाड़ू खरीदना भी अशुभ माना जाता है. इन चीजों को खरीदने से शनि देव की नाराजगी झेलनी पड़ती है.