Akshay Kumar Bad Habit: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार में है ये बुरी आदत, एक्टर की बहन ने नेशनल टीवी पर खोला था राज़
अक्षय कुमार ने अपने एक्टिंग करियर में एक्शन के साथ-साथ कॉमेडी के जरिए भी लोगों का दिल जीता है. इसके अलावा फैंस एक्टर की अनुशासन भरी लाइफ के भी कायल हैं. इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि अक्षय पार्टियों से दूर रहते हैं और खुद को फिट रखने के लिए हर दिन वर्कआउट करते भी हैं. लेकिन आज हम आपको एक्टर की एक बुरी आदत से रूबरू करवाएंगे जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे.
दरअसल एक बार जब अक्षय कुमार अपनी एक फिल्म को प्रमोट करने के लिए कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे. तो उनकी बहन भी इस शो में शामिल हुई थीं.
इस दौरान कपिल शर्मा ने अक्षय की बहन से पूछते हैं कि अक्षय कुमार पर्दे पर तो कमाल करते हैं, लेकिन आज हम आपसे उनकी बुरी आदत के बारे में जानना चाहते थे. जो आपने इनमें नोटिस की है. क्योंकि आप तो इनकी बहन हैं इसलिए इन्हें अच्छे से जानती होंगी.
कपिल की इस बात पर अक्षय की बहन कहती हैं कि यूं तो अक्षय में कोई बुरी आदत नहीं है, लेकिन हां जब वो घर में होते हैं तो ताश बहुत खेलते हैं. इस बात को सुनकर कपिल कहते हैं कि तो इसका मतलब अक्षय जुआ खेलते हैं.
इसपर अक्षय कुमार कहते हैं कि मैं कोई जुआ नहीं खेलता बल्कि घर में जब खाली होता हूं तो नॉर्मल कार्ड्स खेल लेता हूं फैमिली के साथ. वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार आखिरी बार इमरान हाशमी के साथ ‘सेल्फी’ में नजर आए थे. बहुत जल्द वो ‘ओएमजी 2’ में नजर आएंगे.