Shani Vakri 2024: 20 जून के बाद इन राशि वालों को रहना होगा सावधान, लक्ष्मी जी हो सकती हैं नाराज
30 जून 2024 को शनि वक्री होने वाले हैं. कुंभ राशि में शनि 139 दिन तक वक्री चाल चलेंगे. इस दौरान कई राशियों के अचानक खर्च बढ़ेंगे तो कुछ धन के मामले में सावधानी रखनी पड़ेगी वरना लक्ष्मी जी नाराज हो सकती है.
शनि की वक्री चाल कर्क राशि वालों के लिए अशुभ मानी जा रही है. धन खर्च बढ़ेंगे. पैसों के लेने-देन के मामले में सर्तक रहें. अनावश्यक खर्च करने से लक्ष्मी जी रूठ सकती हैं.
वृश्चिक राशि वालों शनि के वक्री होने पर शारीरिक, आर्थिक और मानसिक तौर पर सावधानी रखनी होगी. लव लाइफ में भी धोखा मिल सकता है. तनाव की स्थिति रहेगी. भारी धन हानि की संभावनाएं हैं.
शनि वक्री होने के बाद कुंभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति काफी प्रभावित हो सकती है और निजी जीवन में विवाद काफी बढ़ सकते हैं. नौकरी में बदलाव न करें, नुकसान हो सकता है.
मकर राशि वालों को वैवाहिक जीवन में भी परेशानियां बढ़ सकती हैं और आपको कारोबार में धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है.
मीन राशि वालों को भी शनि की वक्री अवस्था में बेहद सतर्क रहना होगा. आपके रिशतों पर आंच आ सकती है. ऑफिस का माहौल खराब हो सकता है. अपने काम को लेकर लापरवाही ने बरतें. कारोबार में उतार-चढ़ाव देखना पड़ सकात है.