Shani Vakri 2024: शनि वक्री से कब होगें मार्गी, किन राशियों को रहना चाहिए विशेष सावधान
शनि सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह है. शनि का व्रकी होना यानि शनि का उल्टी चाल चलना होता है. शनि वक्री होने से पहले अपनी गति को और कम कर लेता है.
शनि व्रकी होने से अभिप्राय है शनि सूर्य के करीब पहुंच जाता है. जब सैटर्न यानि शनि (Shani) की गति धीमी होनी चालू होती है उसे हम वक्री क्षेत्र के नाम से जानते हैं.
शनि 30 जून 2024, रविवार के दिन रात 12.35 मिनट पर वक्री हो रहे हैं. शनि इस दिन से लेकर 15 नंवबर तक वक्री अवस्था में रहेंगे. यानि 139 दिन तक शनि उल्टी चाल चलेंगे.
जिन लोगों पर शनि की ढैय्या और शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव है उन लोगों को शनि के वक्री से मार्गी होने तक बहुत सावधान रहने की जरुरत है. शनि की साढ़ेसाती इस समय मकर, कुंभ और मीन राशि वालों पर चल रही है.
वहीं शनि की ढैय्या की इस समय कर्क (Kark) और वृश्चिक (Scorpio) राशि वालों पर चल रही है. ऐसे में शनि वक्री का प्रतिकूल प्रभाव इन राशियों पर पड़ सकता है.
जिन राशियों को शनि के व्रकी होने से परेशानियों का सामना करना पड़ेगा उन राशियों को शनि के मंत्र 'ॐ शनैश्चराय नमः' का जाप करना चाहिए, साथ ही हर शनिवार को शनि देव को सरसों का तेल अर्पित करें.