Shani Trayodashi 2024: शनि त्रयोदशी दिसंबर में कब है, इस दिन शनि मंदिर में करें शनि का उपाय
शनि त्रयोदशी को हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण दिन माना जाता है. इस दिन व्रत रखने और पूजा-पाठ करने वाले साधक को समस्याओं से मुक्ति मिलती है. त्रयोदशी तिथि पर शनि देव के साथ महादेव की पूजा भी होती है. दिसंबर महीने में शनि त्रयोदशी 28 दिसंबर 2024 को पड़ेगी.
त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत भी रखा जाता है, जोकि भगवान शिव को समर्पित है. वहीं त्रयोदशी तिथि जब शनिवार के दिन पड़ती है तो इस दिन शनि त्रयोदशी मनाई जाती है. इसे शनि प्रदोष व्रत भी कहते हैं.
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि शनि त्रयोदशी पर शनि मंदिर जाकर शनि देव की मूर्ति पर सरसों तेल, काला तिल और नीले रंग का फूल जरूर अर्पित करना चाहिए. इस उपाय से शनि देव की कृपा मिलती है.
शनि त्रयोदशी के दिन व्रत रखें और शाम के समय पीपल वृक्ष के नीचे सरसों तेल की दीप जलाना चाहिए. शनि त्रोयदशी पर किए इन उपायों से शनि देव प्रसन्न होते हैं.
शनि दोष, साढ़ेसाती या ढैय्या के प्रभाव को कम करने के लिए शनि त्रयोदशी पर शनि से जुड़ी चीजों जैसे काला तिल, काला कपड़ा, काली उड़द, सरसों तेल, लोहा, जूते-चप्पलों का दान कर सकते हैं.
दिसंबर में पड़ने वाले शनि त्रयोदशी के दिन साल 2024 का आखिरी शनिवार भी रहेगा. ऐसे में इस दिन आप शनि मंदिर जाकर शनि देव का दर्शन जरूर करें और हाथ जोड़कर आने वाले नए वर्ष के लिए शुभता और सकारात्मकता का आशीर्वाद मांगे. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि प्रार्थना के समय शनि देव की समक्ष खड़े होकर उनकी नजरों में न देखें. बल्कि नीचे बैठकर प्रार्थना करें.