Shani Nakshatra Gochar 2023: राहु के नक्षत्र में शनि का गोचर, इन राशियों को रहना होगा सावधान
ज्योतिष शास्त्र में शनि और राहु दोनों को ही बहुत महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. इन दोनों की चाल में बदलाव का असर सभी राशि के जातकों पर जरूर पड़ता है. शनि सभी ग्रहों में सबसे धीमी गति से चलते हैं वहीं राहु हमेशा उल्टी चाल चलता है. राशि परिवर्तन के अलावा इन दोनों ग्रहों के नक्षत्र परिवर्तन का भी गहरा प्रभाव पड़ता है.
शनि अभी कुंभ राशि में हैं और शतभिषा नक्षत्र में भ्रमण कर रहे हैं. यह नक्षत्र राहु का है. राहु के नक्षत्र में शनि 17 अक्टूबर तक रहेंगे. शतभिषा नक्षत्र में रहने के कारण शनि-राहु की युति से अशुभ योग बना हुआ है. ऐसे में कुछ राशि के जातकों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.
कन्या- राहु के नक्षत्र में शनि के आने से कन्या राशि वालों को 17 अक्टूबर तक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. शनि के शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करने से कन्या राशि वालों को बहुत सतर्क रहने की जरूरत है.
कन्या राशि वालों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो सकती है. इन राशि के लोगों को धन की भी हानि हो सकती है. इस दौरान आपको किसी काम में सफलता नहीं मिलेगी. इसकी वजह से आपको मानसिक तनाव से गुजरना पड़ सकता है. आपको बेवजह के वाद-विवाद से बचना चाहिए.
वृश्चिक- शनि-राहु की युति वृश्चिक राशि वालों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल सकती है. इस राशि के जातकों को करियर और बिजनेस में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कार्यस्थल पर भी वरिष्ठ अधिकारियों से आपकी बहस हो सकती है जिसका नुकसान झेलना पड़ सकता है.
वृश्चिक राशि वालों को 17 अक्टूबर तक बहुत सतर्क रहने की जरूरत है. इस दौरान साथी के साथ आपके रिश्तों में दरार आ सकती है. शनि के दुष्प्रभाव के चलते आप सड़क दुर्घटना का भी शिकार हो सकते हैं.
मीन- शतभिषा नक्षत्र में शनि-राहु की युति से मीन राशि के जातकों पर बुरा प्रभाव देखने को मिल सकता है. इस राशि के जातकों को कोई बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. आपके घर का कोई सदस्य बीमार पड़ सकता है.
शनि-राहु के दुष्प्रभाव के चलते मीन राशि वालों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है. आपकी फिजूलखर्ची भी बढ़ सकती हैं जिसकी वजह से आप तनावग्रस्त हो सकते हैं. आपके संबंधों में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति आ सकती है.