Shani Jayanti 2024: शनि जयंती पर इन 3 उपाय को करने से मिलेगी हर समस्या से मुक्ति
शनि जयंती का पर्व साल 2024 में 06 जून, बृहस्पतिवार के दिन पड़ रहा है. शनि जयंती के दिन शनि दोष, शनि की ढैय्या और शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति प्राप्ति के लिए शनि जयंती के दिन यह 3 महाउपाय आपको शनि दोष से राहत दे सकते हैं.
शनि दोष की वजह से लोगों को जीवन में उथुल-पुथल का सामना करना पड़ता है. विभिन्न प्रकार की दिक्कतों सामने खड़ी हो जाती है, अगर आप भी शनि देव की कृपा चाहते हैं तो शनि जयंती के दिन इन 3 महाउपाय को कर शनि देव को प्रसन्न कर सकते हैं.
शनि जयंती पर जरुर करें दान, दान का महत्व हिंदू धर्म में बहुत बताया गया है. शनि जयंती के दिन शनि देव के लिए व्रत करें, उनके मंत्रों का जाप करें, साथ ही शनि देव से जुड़ी चीजों का दान अवश्य करें. जैसे काली चप्पल, काला छाता, काली उड़द दाल, काले तिल, काले कपड़े.
शनि जयंती के दिन शनि देव के साथ-साथ हनुमान जी की आराधना भी जरुर करनी चाहिए. शनि जयंती के दिन हनुमान चालीसा का पाठ, सुंदरकांड का पाठ करें. शनि देव ने हनुमान जी को वचन दिया था, जो भी कोई बजरंगबली की पूजा करेगा या उनकी शरण में जाएगा, वह शनि के अशुभ प्रभाव से बच जाएगा.
शनि जयंती के दिन छाया दान करना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या से मुक्ति पाने के लिए, या इसके प्रकोप को कम करने के लिए लोहे के कटोरे में सरसों का तेल डाल कर उसमें अपनी छवि देखें, उसके बाद उस तेल और कटोरे को शनि मंदिर में दे दें.
शनि जयंती एक महत्वपूर्ण पर्व है. जिसका इंतजार शनि भक्त पूरे साल करते हैं. इस दिन किए गए उपाय आपको तरक्की दिलाते हैं.