Shani Jayanti 2023: शनि की काली दृष्टि से बचने के लिए शनि जयंती के दिन करें ये उपाय
Shani Jayanti 2023: अकसर लोग शनि देव से डरे रहते हैं. लेकिन ऐसा कोई जरुरी नहीं कि शनि की साढ़ेसाती और ढ़य्या आपको कष्ट ही दें. कई लोगों पर शनि की साढ़ेसाती उनको उन्नति दिलाती है. शनि की साढ़ेसाती आपको इतनी उन्नति दिलाएगी जितनी आपने अपने पूरे जीवन में नहीं की होगी.
शनि की साढ़ेसाती अथवा ढ़य्या का पूर्ण फल आपकी जन्म कुण्डली में शनि की स्थिति देखने से मिलता है. लेकिन अगर आप पर भी शनि की दशा-अन्तर्दशा चल रही है या फिर ढ़ैय्या व साढ़ेसाती से प्रभावित है तो शनि जन्मोत्सव के दिन ये उपाय जरुर करें.
सूर्योदय के समय पीपल वृक्ष के चारों ओर कच्चा सूत 7 बार लपेटकर धूप-दीप-नैवेद्य आदि से शनिदेव का मनोयोगपूर्वक पूजन कर शनि स्तोत्र का पाठ अथवा शनि बीज मंत्र ‘‘ऊँ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः’’ का 108 बार जाप करें.
सूर्यास्त से पहले सवा मीटर काले कपड़े में सवा किलो काले चने, एक कील और एक कोयला तीनों एक साथ कपड़े में बांधकर अपने ऊपर से 11 बार उसार कर बहते जल में डाल दें.
श्रीहनुमान जी के सहस्र नामों का उच्चारण करें. शनि के दान जैसे काले तिल, तेल, उड़द, काला वस्त्र, जूते, लोहा, काले पुष्प, सरसों का तेल, कुलथी, कस्तूरी, स्वर्ण, वरण करके ब्राह्मण को दान दें.