Shani Dev: शनि 2025 में इन राशियों को करेंगे परेशान, शुरू होगी साढ़े साती और ढैय्या
शनि को सभी ग्रहों में सबसे धीमी गति का ग्रह माना जाता है. न्याय के देवता शनि देव हर ढाई साल में अपना राशि परिवर्तन करते हैं.
शनि इस समय कुंभ राशि में विराजमान है. साल 2025 में 29 मार्च, 2025 में शनि कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश करेंगे. शनि इस राशि में अगले ढाई साल तक रहेंगे. यानि 03 जून 2027 तक शनि देव इस राशि में विराजमान रहेंगे.
साल 2025 में 29 मार्च के बाद कर्क और वृश्चिक राशि वालों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी. वहीं इसके बाद सिंह और धनु राशि पर शनि ढैय्या शुरू हो जाएगी. शनि की ढैय्या ढाई साल तक रहती है.
शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण मीन राशि पर शुरु हो जाएगा. जिससे मीन राशि वालों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही कुंभ और मेष राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का असर रहेगा.
शनि को पापी और क्रूर ग्रह कहा जाता है, शनि के राशि परिवर्तन के साथ शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या शुरु हो जाती है. साल 2025 में सिंह, धनु, कुंभ, मीन और मेष राशि वालों को सावधान और सर्तक रहने की जरुरत है.
मान्यताओं के अनुसार हर व्यक्ति के जीवन में एक बार शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या जरुर लगती है.