Shani Dev: शनि की साढ़े साती और ढैया से इन राशियों को कब मिलेगा छुटकारा
शनि ग्रह इस व्रत अपनी स्वराशि कुंभ में विराजमान हैं. शनि ने कुंभ राशि में साल 2023 में प्रवेश किया था. पहले चरण में शनि की साढ़ेसाती मीन राशि पर रही, साथ ही मकर और कुंभ राशि पर भी शनि की साढ़ेसाती का असर था.
वहीं कर्क और वृश्चिक राशि में शनि की ढैय्या शुरू हो गई. साल 2024 में शनि का राशि परिवर्तन नहीं होगा. शनि अब साल 2025 में ही राशि परिवर्तन करेंगे.
साल 2024 में कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों को शनि की ढैय्या रहेगी. शनि की ढैय्या ढाई साल तक रहती है. इस दौरान इन राशि के लोगों को दुर्घटना से बचकर रहना चाहिए और सावधानी से चलना चाहिए.
शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का असर साल 2025 तक रहेगा. 29 मार्च, 2025 को शनि मीन राशि में प्रवेश करेगा और 2028 तक इसी राशि में रहेगा.
शनि का राशि परिवर्तन 2025 में होगा. वर्तमान समय में मकर, कुंभ और मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है.
वहीं कर्क, वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. 2025 में शनि के राशि परिवर्तन करने से मकर राशि से शनि की साढ़ेसाती खत्म जाएगी और वृश्चिक, कर्क राशि के जातकों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी.