इस दिन अस्त से उदय होंगे शनि देव, इन राशियों को कराएंगे छप्पर फाड़ लाभ
ज्योतिष शास्त्र में शनि को न्यायदाता ग्रह माना जाता है. यह कर्म कारक होते हैं. यह हर किसी को उसके कर्मों के अनुसार ही फल देते हैं. शनि अभी खुद की राशि कुंभ में विराजमान हैं. शनि 11 फरवरी 2024 को कुंभ राशि में अस्त हुए थे.
36 दिनों तक इस राशि में अस्त रहने के बाद शनि अब 18 मार्च को कुंभ राशि में ही उदित होंगे. ज्योतिष शास्त्र में शनि का उदित होना एक महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है. उदय होकर शनि कुछ राशियों को छप्पर फाड़ लाभ कराने वाले हैं. जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में.
वृषभ- में शनि उदित होकर वृषभ राशि वालों को विशेष लाभ पहुचाएंगे. इन राशि के लोगों के आय में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है. इस राशि के जो जातक व्यापार से जुड़े हैं, शनि के उदय होने से उन्हें बड़ा मुनाफा मिलेगा.
साल 2024 में शनि इस राशि के जातकों के लिए शुभ परिणाम लेकर आने वाले हैं. शनि के उदय होने के साथ ही आपके तरक्की के योग बनने लगेंगे. इन राशि के लोग नौकरी और व्यापार में बड़ी उपलब्धि हासिल करेंगे. अप्रत्याशित रूप से धन कमाने के अवसर मिलेंगे.
तुला- शनि उदय होकर तुला राशि वालों को शुभ परिणाम देंगे. आप जो भी काम करेंगे उसमें आपको खूब सफलता मिलेगी. व्यापारी लोग अपने काम में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. शनि के शुभ प्रभाव से आपको विदेश जाने का मौका मिल सकता है.
शनि की उदित अवस्था तुला राशि वालों को धन,ऊंचा पद और प्रतिष्ठा दिलाएगी. शनि के उदय होने से तुला राशि वालों को बहुत लाभ मिलेगा. आप पैसों की बचत करने में सफल होंगे. इस राशि के लोग आप अपने काम और नौकरी में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
धनु- शनि के उदय होने से आपको अपने करियर में बड़ी सफलता मिलने की संभावना है. धनु राशि के लोगों पर शनि विशेष रूप से मेहरबान रहेंगे. आपके सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी. आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा.
करियर के मामले में तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे. इस राशि के लोगों के नौकरी में बदलाव या स्थानांतरण के योग बनेंगे. शनि की उदित अवस्था आपको करियर में प्रगति कराएगी.