Shani Jayanti 2023: शनि देव को खुश रखने के लिए शनि जयंती के दिन जरुर चढ़ाएं ये 5 चीजें
नीला फूल- शनि देव को नीला रंग अति प्रिय है इसीलिए शनि जयंती के दिन शनि देव को नीले पुष्प यानी अपराजिता के पुष्प अर्पित करें. शनि देव नीले वस्त्र धारण करते हैं. इस वजह से शनि को ये पुष्प चढ़ाना चाहिए.
दूसरी चीज जो शनि देव को अर्पित करें वो है सरसों का तेल. शनिदेव का सरसों के तेल से अभिषेक करना चाहिए. जो लोग शनिदेव को तेल चढ़ाते हैं, उनकी कुंडली के सभी शनि दोष शांत होते हैं और जीवन में सुख-शांति बनी रहती है.
शमी के पत्ते- शनिदेव को शमी का पौधा विशेष प्रिय हैं. इसीलिए शनि जयंती के दिन शनि देव को शमी पत्ते जरूर चढ़ाएं. शमी का पौधा शनि देव का पौधा माना जाता है.
नारियल- शनि देव को इस शनि जयंती पर नारियल जरुर चढ़ाए, नारियल सभी देवी-देवताओं की पूजा के लिए बहुत जरूरी है. हर पूजा में नारियल जरुर रखा जाता है. इसीलिए इस शनि जंयती शनि देव को नारियल चढ़ाएं.
काले तिल- शनि देव को काले तिल या काले तिल से बने व्यंजन शनि को जरूर चढ़ाने चाहिए. काले तिल के कारक शनि ग्रह ही है. इस कारण शनि के लिए काले तिल का दान भी करना चाहिए. इस शनि जयंती शनि देव पर जरुर चढ़ाए काले तिल.