कैसे पता चलेगा कि आपको अपना फोन फास्ट चार्जर से चार्ज करना चाहिए या नहीं? ये तरीका करेगा मदद
अक्सर जब चार्जर खराब हो जाता है, तो लोग नया और फास्ट चार्जिंग वाला चार्जर खरीद कर ले आते हैं. लेकिन, ऐसा करने से पहले यह जानना बेहद जरूरी है कि आपका फोन उसके लिए कैपेबल है भी या नहीं.
यह पता करने का एक आसान तरीका यह है कि सबसे पहले आप अपने फोन के स्पेसिफिकेशन चेक करें. यहां आपको दिख जाएगा कि फोन कितनी तेज चार्जिंग झेल सकता है.
अब जब आप बाजार में चार्जर खरीदने जाएं. तो चार्जर पर लिखे वोल्ट (V) और एम्पियर (A) को अपने फोन के स्पेसिफिकेशन से मिलान करके देखें.
अगर आपके फोन की चार्जिंग कैपिसिटी चार्जर पर लिखी कैपेसिटी की रेंज में है, तो आप उसे खरीद सकते हैं. लेकिन, अगर चार्जर फोन की कैपेसिटी से ज्यादा फास्ट है, तो फिर आपको किसी और चार्जर की तलाश करनी चाहिए.
सस्ते के चक्कर में आकर आप अपने फोन की सुरक्षा और सेहत को खतरे में डाल सकते हैं. इसलिए हमेशा अच्छी क्वालिटी का कंपनी वाला चार्जर ही खरीदें.
आमतौर पर सस्ते और लोकल चार्जर सेफ्टी चेक से होकर नहीं गुजरते हैं. ऐसे चार्जर्स का फोन की बैटरी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए फोन के लिए चार्जर खरीदते समय इन सब बातों को दिमाग में जरूर रखें