Shani Sade Sati: शनि देव क्या आपकी राशि में बनाए हुए हैं टेढ़ी नजर? रहें सावधान!
शनि देव से केवल मनुष्य ही नहीं बल्कि देवता भी भय रखते हैं. कहा जाता है कि शनि देव की अशुभ दृष्टि जिस पर पड़ती है उसके जीवन में तमाम परेशानियां खड़ी हो जाती हैं. शनि की टेढ़ी नजर से कार्य में बाधा, असफलताएं, आर्थिक तंगी आदि जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि को सबसे मंद गति से चलने वाला ग्रह माना गया है. इस कारण शनि की टेढ़ी नजर यानी तीसरी दृष्टि, साढ़े साती और ढैय्या आदि का प्रभाव भी अधिक दिनों तक लोगों को परेशान करता है. जानते हैं वर्तमान में किन राशियों के ऊपर है शनि की टेढ़ी नजर.
शनि की टेढ़ी नजर से बचने के उपाय (Shani Upay): शनिवार के दिन शनि मंदिर जाकर शनि देव के दर्शन करें, पीपल पेड़ में जल डालकर सरसों तेल का दीप जलाएं,काले चने, काली उड़द और काली चीजों का दान करें. हनुमान जी की पूजा और हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी शनि की कृपा बरसती है.
कन्या राशि (Virgo): कन्या राशि के लोगों पर भी शनि की तीसरी दृष्टि बनी हुई है. इसलिए आपके जीवन में भी उतार-चढ़ाव बना रहेगा. नौकरी-पेशा से जुड़े लोगों को कार्यस्थल में कुछ समस्याएं हो सकती हैं. साथ ही मानसिक परेशानियां भी बढ़ सकती है.
तुला राशि (Libra): शनि देव की टेढ़ी नजर का प्रभाव तुला राशि के लोगों पर भी है. इससे आपको कार्यों में सुखद परिणाम नहीं मिलेंगे साथ ही आत्मविश्वास में भी कमी आएगी. मानसिक तनाव भी बना रहेगा.
मकर राशि (Capricorn): शनि की टेढ़ी नजर से मकर राशि वालों के लिए भी समय अच्छा साबित नहीं होगा. आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है और पैतृक संपत्ति को लेकर कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती है.